Breaking News

द्वारिका के शारदा एवं बद्रिकाश्रम के ज्योतिष पीठ के शंकराचार्यों की हुई आधिकारिक घोषणा


नरसिंहपुर/परमहंसी गंगा आश्रम:- 14 सितंबर 2022 (मोहन सिंह राजपूत)- द्वारिका के शारदा एवं बद्रिकाश्रम के ज्योतिष पीठ के शंकराचार्यों की हुई आधिकारिक घोषणा।
नरसिंहपुर के परमहंसी गंगा आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता में ब्रम्हलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के निज सचिव ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद ने की घोषणा।
उन्होंने परमहंसी गंगा आश्रम स्थित त्रिपुरालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ज्योतिष एवं शारदा पीठ पर आसीन होने वाले शंकराचार्यों की घोषणा की।
द्वारका शारदा पीठ पर दंडी स्वामी सदानंद सरस्वती को शंकराचार्य पद पर वहीं ज्योतिष पीठ पर दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को शंकराचार्य पद पर आसीन किया गया।
महाराज जी को समाधि दिए जाने के बाद अब 23 सितंबर को भंडारा व श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी उसी समय दोनों पीठों के आचार्यों के पट्टाभिषेक महोत्सव की तिथि भी घोषित की जाएगी।
प्रेसवार्ता के दौरान एक सवाल के जबाब में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि संत के जाने का शोक नहीं मनाया जाता, उन्होंने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के मृत्यु उपरांत भारत में एक दिन के शोक पर सवाल खड़े किए।
वार्ता के दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने घोषणा की कि महाराज जी के निज सचिव रहे सुबुद्धानंद महाराज ही दोनों पीठ के शंकराचार्यों के सचिव रहेंगे।
इससे पूर्व ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराज जी की इक्षा और वसीयत के अनुसार दोनों पीठों के शंकराचार्यों की घोषणा कर रहे हैं।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए नरसिंहपुर के परमहंसी आश्रम से मोहन सिंह राजपूत की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं