Breaking News

गोटेगांव- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिवस पर 551 युवाओं ने किया रक्तदान


नरसिंहपुर/गोटेगांव:- 18 सितंबर 2022 (मोहन सिंह राजपूत) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वे जन्मदिवस पर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव में आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
मां नर्मदा एवं भारतमाता के चित्र का पूजन करते हुए रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर यह देश भरोसा कर रहा है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस देश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के प्रति केंद्र द्वारा किए गए कोरोना वैक्सीनेशन एवं आयुष्मान योजनाओं के कार्य एक सकारात्मक उपलब्धि हैं।
उन्होंने युवा समाजसेवी मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल के नेतृत्व में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में युवाओं के उत्साह की सराहना की।
रक्तदान शिविर में 771 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जिसमें 551 युवाओं ने रक्तदान किया, इस दौरान युवा नेता मोनू पटेल ने भी रक्तदान किया।
विधायक पटेल ने कहा कि यह देश युवाओं का देश है, भारत की युवा शक्ति का प्रत्येक संकल्प राष्ट्र निर्माण की दिशा में सहायक साबित होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की प्रार्थना करते हुए पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी दृष्टिकोण के कारण विश्व पटल पर देश का सम्मान बढ़ रहा है, आज हमारा देश विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो हमारे प्रधानमंत्री की सकारात्मक सोच का परिणाम है।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए नरसिंहपुर के गोटेगांव से एडिटर इन चीफ मोहन सिंह राजपूत की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं