Breaking News

हर्षोल्लास के साथ देशभर में मनाया गया रक्षा बंधन का त्योहार, नरसिंहपुर जिले में भी धूमधाम से मना रक्षाबंधन का पर्व


नरसिहपुर:-12 अगस्त 2022 (आशीष दुबे)- जिले भर में बहन-भाई के प्यार का पर्व रक्षा बंधन धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर भाई की लंबी आयु की ईश्वर से कामना की। भाईयों ने भी अपने बहनों की आजीवन रक्षा का संकल्प का वचन दिया। पर्व को लेकर शहर में सुबह से ही लोगों की चहल-कदमी तेज दिखी। खासकर छोटे बच्चों में गजब का उत्साह दिखा।

बाजार में भी लोगों की मिठाई की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। लेकिन बदलते परिवेश के साथ इस त्योहार के रंग भी बदल रहे है। हल्दी, रोली, कुमकम, चंदन और गुजिया की महक वही है, पर इसे लेने और देने के नए तरीके ईजाद हो रहे है। अब समय की कमी और अपनों के बीच स्थान की दूरी के चलते भाई बहन का मिलना नहीं हो पा रहा है। तब एक-दूसरे के प्रति प्यार जताने के कई तरीके चलन में आ रहे हैं। बहनें अपने भाई को ऑनलाइन राखी भेज रही है, तो भाई अपनी बहनों को ऑनलाइन गिफ्ट भेजकर अपना फर्ज निभा रहे हैं। इस बीच नरसिंहपुर जिले के युवा पत्रकार न्यूज़ एक्सप्रेस18 के संवाददाता व भारतीय जनता युवा मोर्चा के सह मीडिया प्रभारी आशीष कुमार दुबे ने सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित की।

कोई टिप्पणी नहीं