श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई महाकवि तुलसीदास जी की 523वी जयंती
रायसेन/उदयपुरा:- 06 अगस्त 2022 (डालचंद लोधी)- महाकाव्य रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी की 523 वीं जयंती उदयपुरा जनपद के ग्राम नयाखेड़ा में पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई गई।
स्थानीय राम जानकी मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों की मौजूदगी में गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तिलक रोली से पूजन अर्चन किया।
कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला, वक्ताओं ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास हिंदी साहित्य के एक महान कवि थे, जिन्होंने रामचरित मानस की रचना की, जिसे आन घर घर में पूरी श्रद्धा के साथ गाया जाता है।
इस अवसर पर राम जानकी मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन बड़े बुजुर्ग महिला पुरूष सहित बच्चे भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं