Breaking News

मोह को छोड़े बिना व्यक्ति की आध्यात्मिक उन्नति असंभव :- स्वामी सदानंद सरस्वती जी


नरसिंहपुर/परमहंसी (न्यूज़ एक्सप्रेस 18) 21 जुलाई 2022:- आत्मचिंतन ही वह मध्याम है जो हमे आध्यात्मिक उन्नति की ओर ले जाता है यह आत्मचिंतन मोह से बाधित होता है, में और मेरा परस्पर मिल जाना ही मोह है, जो हमे अपने वास्त्विक स्वरूप को जानने नही देता, इसीलिए आध्यात्मिक उन्नति को चाहने वालो के लिए मोह का त्याग परम आवश्यक है/ उक्त उद्गार पुज्यपाद स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज ने आज परमहंसी गंगा आश्रम के धर्ममंच से अपने चातुर्मास्य गीताप्रवचन के अंतर्गत व्यक्त किए उन्होंने आगे कहा कि तृष्णा को त्यागना भी जरूरी है

     जैसे शरीर में वसा एकत्र कर लेना शरीर के लिए हानिकारक होता है, वैसे ही तृष्णा भी हमारे लिए हानि का कारण बनती है, गीता के श्रवण से अर्जुन का मोह नष्ट हो गया वह कहता है -'नष्टो मोह: स्मार्तिलब्धा त्वत्प्रसादत मयाच्युत'  मोह को हटाना है तो गीता सुनो गीता समझो |


शास्त्रज्ञ  को भी गुरु के माध्यम से ही शास्त्र पढ़ाना चाहिए:-स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी

     गुरु एक तथ्य है गुरु एक परंपरा है ज्ञान का एक प्रवाह होता है कोई कितना ही बड़ा विद्वान क्यों ना हो उसे भी सीधे शास्त्र नहीं पढ़ना चाहिए अपितु गुरु के माध्यम से ही ज्ञान अर्जित करना चाहिए ये विचार परमहंसी गंगा आश्रम छात्र महासभा में गुरु परंपरा पर बोलते हुए स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने व्यक्त किए उन्होंने कहा कि जीवन में गुरु का होना अनिवार्य है जिनको गुरु नहीं मिला उन्हें ज्ञान से भी वंचित ही रहना होता है

     सत्संग से संसार में रहकर भी ना रहने की कथा आ जाती है श्री निर्विकल्प स्वरूप ब्रह्मचारी जी ने कहा कि व्यक्ति यह ना समझे कि उसके बिना संसार नहीं चलेगा संसार किसी के बिना नहीं रुकता काम चलता ही रहता है सत्संगति ही एकमात्र कार्य है जो हमें संसार में रहने और रहकर भी ना रहने की कला सिखाती है 


गोटेगांव की 10 वर्षीय बच्ची शांभवी नेमा द्वारा गुरु मेरी पूजा भजन की प्रस्तुति ने श्रोताओं को भाव से भर दिया
 

आरंभ में पूज्य शंकराचार्य जी की पादुका  का पूजन  रामानंद जी द्वारा किया गया, इस अवसर पर राजेंद्र शास्त्री, ब्रह्मचारी ब्रह्म विद्यानंद, ब्रह्मचारी सर्वभूतामनंद, अरविंद मिश्रा, बड्डू ग्वाल आदि ने विचार व्यक्त किए संचालन दीपक भार्गव एवं संयोजन ऋतुराज पंडित ने किया |

कोई टिप्पणी नहीं