अहमदाबाद विमान दुर्घटना के मृतकों को लायंस पंख ने दी श्रद्धांजलि
इटारसी - (राजू व्यास) - अहमदाबाद से लन्दन जा रहे विमान अपने टेक ऑफ से समय दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इसमें सवार सभी 241 यात्री और पूरा विमान स्टॉफ काल के गाल में समा गया। यह देश के लिए एक बड़ी दुर्घटना और त्रासदी है।
इसी सन्दर्भ में आज लायंस क्लब पंख के सदस्यों द्वारा जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में स्कूल के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ इस विमान दुर्घटना में मृत्यु क़ो प्राप्त हुए सभी यात्रियों और विमान कर्मियों क़ो अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की कि वह सभी मृतको क़ो श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवार क़ो इस गहन दुःख क़ो सहने की शक्ति प्रदान करें ।
इस श्रद्धांजलि सभा में लॉयन्स क्लब पंख की अध्यक्ष जया गाँधी, zone चेयर पर्सन ऋतू राजपूत कोऑर्डिनेटर बलजीत कौर सोखी और पंख के अन्य सदस्य बीना तिवारी, संध्या माहेश्वरी, भारती चौकसे, पूनम तिवारी, वनिता अग्रवाल और जीनियस प्लेनेट की प्रिंसिपल ला मनीता सिद्दीकी और संचालक मो जाफर सिद्दीकी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं