टूटी डोर पतंग की, टूटा तीर कमान उगता सूरज भी नही चमका, चमका दो पत्ती निशान
रायसेन/उदयपुरा:-04 जुलाई 2022 (डालचंद लोधी)- हाल ही में सम्पन्न हुए त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले और दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
चुनाव संपन्न होने के बाद अब बधाईयों और शुभकामनाओं का दौर प्रारंभ हो गया है, मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा विकासखंड के जिला सदस्य पद की विजयी प्रत्याशी श्रीमती कुअंर बाई पवैया ने जिला पंचायत सदस्य पद पर विजय प्राप्त की।
विजय प्राप्ति के पश्चात उनके पुत्र भोपाल सिंह लोधी एवं कपिल लोधी का महालक्ष्मी मैरिज गार्डन पर उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 4 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत को आजमाया था, लेकिन चुनाव चिन्ह दो पत्ती वाली प्रत्याशी श्रीमती कुअंर बाई पवैया ने बाजी मारी और विजयी रहीं।
ज्ञातव्य हो उनके पुत्र भोपाल सिंह लोधी क्षेत्र के जानेमाने जनप्रतिनिधियों में गिने जाते है, उनको बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों लोग उनके निवास स्थान महालक्ष्मी मैरिज गार्डन पहुंचे, और फूल माला व मिठाई खिलाकर उनको जीत की बधाई दी।
इस अवसर पर नयाखेड़ा, थाला, दिघावन, रम्पुरा, रिछावर, आलीवाडा़, भोपतपुर, बीझां, पांजरा, केकड़ा, रमखिरिया आदि गांव के सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं