Breaking News

उदयपुरा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, चश्मा उतरा गिलास लुड़का नारियल चढ़ा भैंट, नल ने मारी बाजी


रायसेन/उदयपुरा:- 02 जुलाई 2022 (डालचंद लोधी)- मध्यप्रदेश में त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण में विगत 1 जुलाई को मतदान हुआ।
रायसेन जिले के विकासखंड उदयपुरा के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सरपंच, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य एवं पंचों के लिए मतदान किया गया।
दूसरे चरण के निर्वाचन में युवाओं मे काफी उत्साह देखा गया, वहीं बुजुर्ग भी अपने मतदान के हक से पीछे नहीं रहे, जिसके चलते सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर काफी भीड़ देखी गई।
रायसेन जिले की ग्राम पंचायत नया खेड़ा में लगभग 85% मतदान हुआ, सरपंच पद के लिए ग्राम के 6 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में थे, जिसमें ग्राम के नंदकिशोर रघुवंशी ने 185 वोटों से विजय प्राप्त की।
हैंडपंप निशान वाले प्रत्याशी नंदकिशोर रघुवंशी ने चश्मा, गिलास, नारियल के पेड़, अनाज उड़ाते किसान, ताला चावी के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
मतदान के पश्चात सभी 5 प्रत्याशियों सहित सभी ग्राम वासियों व सहयोगियों ने नंदकिशोर रघुवंशी को फूल मालाओं और तिलक लगाकर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
वहीं जीत के दूसरे दिन सुबह नंदकिशोर रघुवंशी ने ग्राम में ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकालकर ग्राम के सभी ग्राम वासियों के घर घर जाकर तिलक लगाकर सभी को धन्यवाद किया, तथा बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
जीत के बाद नंदकिशोर रघुवंशी ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं है, यह सभी ग्रामवासियों की जीत है, उन्होंने कहा कि ग्राम के विकास के सभी मुद्दों पर मेरी नजर रहेगी, तथा सभी ग्राम वासियों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयत्न करूँगा।

कोई टिप्पणी नहीं