Breaking News

अघोषित बिजली कटौती से परेशान भारतीय किसान यूनियन संघ ने बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया एवं ज्ञापन सौंपा


रायसेन/देवरी:- 08 अप्रैल 2022 (राजेश रघुवंशी)- अघोषित बिजली कटौती से परेशान भारतीय किसान यूनियन संघ ने बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया एवं ज्ञापन सौंपा।
किसानों का कहना है की आए दिन मेंटेनेंस के नाम पर 12 12, 14 14 घंटे दिन में बिजली काटी जा रही है, जिससे किसानों की मूंग की फसल बर्बाद हो रही है।
कुछ किसानों का कहना है,की क्षेत्र में ऐसे लाइनमैन सक्रिय हैं, जो रिश्वत लेकर बिजली चोरी करवा रहे हैं, जिससे किसानों की आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली विभाग के सब इंजीनियर ने बताया कि मूंग की फसल अधिक लग जाने के कारण लोड बढ़ गया है, जिसके कारण बार-बार लाइन ओवरलोड होकर फाल्ट हो रही है।
वहीं किसानों का कहना है जल्द ही बिजली समस्या का निराकरण नहीं हुआ, और समय पर फीडर सुचारू रूप से नहीं चलाया गया तो आने वाले समय में 1 विशाल आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जवाबदारी विद्युत विभाग की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं