अपहरण, दुष्कर्म, हत्या के अपराधी का ढहाया मकान, पीड़ित परिवार ने ली राहत की सांस
नरसिंहपुर/तेन्दूखेड़ा:- 08 अप्रैल 2022 (आदित्य नायक)- दुराचारीयों अपराधियों पर प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है।
विगत पांच जून 2021 को नितिन पिता केदार पटेल के द्वारा एक आठ वर्षीय बच्ची के साथ अपहरण दुष्कर्म फिर हत्या कर भूसे के ढैर में ही गाढ दिये जाने के चलते दस माह बाद अब कहीं जाकर दुराचारी के मकान पर बुलडोजर चला।
दुराचारी पर लगभग एक बर्ष बाद ही सही हत्यारे का मकान ढहाए जाने पर पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है।
इस कार्रवाई को लेकर काफी लंबे समय से परिजनों एवं क्षेत्रीय स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी, अब कहीं जाकर प्रशासन द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
मकान तोड़े जाने के समय मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर परिषद के सीएमओ एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल ने पहुंच कर मकान को धराशाई कर दिया।
गौरतलब रहे कि विगत महीने ही गाडरवारा न्यायालय में न्यायाधीश ने सुनवाई करते हुए मुख्य दुराचारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, तथा सहयोग करने वाले पिता और उसके बहनोई को तीन साल की सजा सुनाई गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं