नरसिंहपुर- रामनवमी पर निकाली भव्य शोभायात्रा, हजारों रामभक्त हुए शामिल
नरसिंहपुर/10 अप्रैल 2022 (आशीष दुबे)- कोरोना की वजह से प्रशासनिक पाबंदियों के कारण, विगत दो बर्षों से धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोगों की सक्रियता काफी कम रही, या यूं कहें नहीं के बराबर ही रही है।
लेकिन इस बर्ष कोरोना की पाबंदियां हटने से धार्मिक कार्यक्रमों में लोगों की सक्रियता बढ़ी है।
नवरात्रि की समाप्ति पर नरसिंहपुर में रामनवमी के शुभ अवसर पर नगर के मुख्य मार्गों से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा की शुरुआत नरसिंह मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर सतीश टॉकीज चौराहे पर सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए, शोभायात्रा में भगवान राम के छाया चित्र के साथ आदि शंकराचार्य, महाराणा प्रताप, भगवान नरसिंह के साथ ऋषियों मुनियों एवं अन्य हिन्दू संस्कृति को दर्शाती झांकियां प्रस्तुत की गई।
शोभायात्रा के दौरान चारों ओर भगवा ध्वज फहराता दिखाई दिया, राम भक्त हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्री राम के नारे लगा रहे थे, जिससे सम्पूर्ण बाताबरण भक्तिमय हो गया।
नरसिंह मंदिर से प्रारंभ शोभायात्रा शहर के गांधी चौराहे, जनपद मैदान, इतवारा वाजार, सांकल चौराहे सहित नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए सतीश टाकीज चौराहे पर सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक प्रशांत जी भाई साहब, नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे।
पुलिस प्रशासन की और से भारी भीड़ को देखते हुए जगह जगह पुलिस जवान तैनात किए गए थे, जिससे कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न न हो।
कोई टिप्पणी नहीं