Breaking News

3 दिन में बिधुत समस्या का हल नहीं, तो करेंगे उग्र आंदोलन- किसान यूनियन


रायसेन/उदयपुरा:- 09 अप्रैल 2022 (डालचंद लोधी)- वर्तमान में अघोषित बिजली कटौती से पूरा प्रदेश जूझ रहा है, एक और गर्मी का मौसम, ऊपर से बिजली कि अघोषित कटौती ने किसानों से लेकर आमजनों को सड़कों पर उतरने मजबूर कर दिया।
रायसेन जिले की देवरी तहसील में लगातार दो दिन से क्षेत्र के किसान बिजली विभाग का घेराव कर रहे हैं, और बेतरतीब कट रही बिजली को नियमित करने की मांग कर रहे हैं।
मांग पूरी नहीं होने से परेशान लोगों ने विगत दिवस देवरी में मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण किसान आक्रोशित नजर आये।
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले देवरी क्षेत्र के लगभग 300 किसानों ने पहले धरना प्रदर्शन किया, बाद में मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया।
किसानों का कहना है कि सुधार के नाम पर दिनभर बिजली बंद रखी जाती हैं, बिजली नहीं मिलने से किसानों की मूंग की फसल सूखने लगी है।
किसानों का कहना था कि बिधुत बिभाग के अधिकारियों से बात करते हैं, तो अधिकारियों के पास एक ही जवाब होता है, लाइन सुधार का कार्य चल रहा है।
वर्तमान में मूंग की फसल का सीजन चल रहा है, और किसानों को बिजली नहीं मिल रही इस कारण मूंग की फसल सूख रही है।
आंदोलन के बाद बिधुत विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है, कि जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा, वही किसानों ने चेतावनी दी है, कि अभी छोटे रूप में चक्का जाम किया है यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय में एनएच 12 पर विशाल आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर प्रताप सिंह लोधी, घनश्याम लोधी, संतोष रघुवंशी, मुकेश शर्मा, गरुड़ रघुवंशी, परसोत्तम रघुवंशी, चोखे लाल लोधी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं