Breaking News

रंगो के त्योहार होली की देशभर में रही धूम, प्रेम सद्भाव भाईचारे के साथ मना त्यौहार


रायसेन/उदयपुरा:- 18 मार्च 2022 (डालचंद लोधी)- रंगो के त्योहार होली की देशभर में रही धूम, प्रेम सद्भाव भाईचारे के साथ मनाया त्यौहार।
वैसे तो हिंदू सनातन धर्म में हर दिन एक त्योहार होता हैं, लेकिन तीन त्यौहार विशेष रूप से मनाए जाते हैं, जिनमें होली दीपावली और रक्षाबंधन शामिल हैं।
बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाने वाला होली का त्योहार सम्पूर्ण भारत बर्ष में प्रेम भाईचारे और एकता के साथ मनाया गया।
होली हो या अन्य त्यौहार ग्रामीण क्षेत्रों में इनको मनाने की अलग ही परंपरा है, ग्रामीण क्षेत्रों में लोग त्योहारों को पूरी श्रद्धा और परंपरा के साथ मनाते हैं।
रायसेन जिले के उदयपुरा जनपद की ग्रामपंचायत नयाखेड़ा में परंपरागत तरीके से होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया, छोटे छोटे बच्चों से लेकर जवान और बुजुर्गों ने परंपरागत तरीके से एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली।
सुबह से ही गांव के बड़े बुजुर्गों के मार्गदर्शन में ढोल नगाड़ों के साथ गांव में शोक संतप्त परिवारों के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की, और शोक में डूबे परिवार के लोगों को ढाढस बंधाया।
ग्रामीण बताते है कि गांव में सैकड़ों बर्षों से इसी परंपरा के साथ होली मनाते चले आ रहे है, युवा भी जिसका अनुसरण कर रहे है।
प्रेम भाईचारे और सद्भाव के रंग भरे त्यौहार की न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन की पूरी टीम की और से सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं