खेल एवं युवक कल्याण विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न
रायसेन/देवरी:- 18 मार्च 2022 (राजेश रघुवंशी)- खेल एवं युवक कल्याण विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न।
रायसेन जिले की नवीन नगर पंचायत देवरी में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का विगत दिवस समापन हो गया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र पटेल ने प्रतियोगिता में विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए, विधायक पटेल ने प्रतियोगिता में शामिल कबड्डी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, एवं उनकी हौसला अफजाई की।
दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन देवरी के स्थानीय खेल परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें जिले की कई टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बरेली टीम के नाम रहा, वहीं द्वितीय पुरस्कार उदयपुरा की टीम ने अपने नाम किया, प्रतियोगिता में तीसरा स्थान देवरी की श्री हरी कॉलेज टीम को प्राप्त हुआ।
बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार उदय शांडिल्य को, द्वितीय पुरस्कार अंबेडकर क्लब, तथा तृतीय पुरस्कार एकता क्लब ने अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आसपास के क्षेत्र के हजारों दर्शक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं