भूमाफियाओं को रास नहीं आयी तहसीलदार की कार्यप्रणाली, शिकायत कर कराया तबादला
रायसेन/देवरी:-08 मार्च 2022 (राजेश रघुवंशी)- क्षेत्र के कुछ भूमाफियाओं को रास नहीं आयी तहसीलदार की कार्यप्रणाली, उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कराया तबादला।
रायसेन जिले की देवरी तहसील में पदस्थ तहसीलदार सी जी गोस्वामी का विगत दिवस अन्यत्र तबादला हो गया, गोस्वामी के तबादले पर क्षेत्र के लोगों एवं बीझा ग्राम के किसानों ने उन्हें भावभीनी बिदाई दी।
हालांकि तहसीलदार का कार्यकाल उतार चढ़ाव वाला रहा, उनपर कई तरह के आरोप लगते रहे, लेकिन वे कभी झुके नहीं।
बिदाई समारोह में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कुछ भूमाफिया सरकारी एवं आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा कर उन्हें बेचने के कारोबार में लगे हुए है।
शिकायत मिलने पर मेने मामले की जांच की जिसमें कई रसूखदार लोग शामिल है, जिन्होंने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर दबाब बनाया लेकिन हमनें दबाब में आकर कोई गलत कार्य नहीं किया।
उन्होंने कहा की कुछ लोगों को छोड़कर क्षेत्र के किसानों एवं जनता से उन्हें भरपूर सम्मान मिला, जिसके लिए में उनका सदा आभारी रहूंगा।
कोई टिप्पणी नहीं