Breaking News

तेंदूखेड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कंपनी द्वारा भूमि समतलीकरण के नाम पर किया जा रहा अवैध उत्खनन


नरसिंहपुर/तेन्दूखेड़ा:-27 मार्च 2022 (आदित्य नायक)- राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क निर्माण के लिए भूमि समतलीकरण के नाम पर किया जा रहा अवैध उत्खनन।
अवैध उत्खनन से जहां एक और नदी का स्वरूप बिगाड़ा जा रहा है, वहीं आने वाले दिनों में ग्रामीणों को बारिश में बाढ़ से भी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
नरसिंहपुर जिले के ग्राम मदनपुर और बरेली से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 45 का निर्माण कार्य जारी है, सड़क निर्माण के लिए कृष्ण कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निजी भूमियों पर अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है।
ग्राम के समीप से सिंधुर नदी बहती है, सिंधुर नदी के बाजू से निर्माण कंपनी ने परिवहन के लिए अवैध सड़क भी बना ली है, नदी से महज 50 फीट ऊपर गांव है, आने वाले दिनों में मिट्टी के कटाव के चलते नदी का पानी गाँव मे घुसेगा जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
जिसकी शिकायत पहले ही ग्रामीण कर चुके हैं लेकिन निर्माण कंपनी के रसूख की वजह से उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
नरसिंहपुर कलेक्ट्रेट की खनिज शाखा से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत करने के बावजूद अवैध उत्खनन पर लगाम नहीं लग पाना निर्माण कंपनी की दबंगई को साफ उजागर करता है।
कृष्ण कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा नरसिंहपुर के खनिज विभाग को निजी भूमि पर 12000 घन मीटर मिट्टी रखे होने का हवाला देकर परिवहन की अनुमति ली गई थी।
खनिज विभाग द्वारा छह बिंदुओं का पालन करने लिखित रूप से स्पष्ट निर्देश दिए गए थे, जिनका कंपनी द्वारा खुला उल्लंघन करते हुए निजी भूमि से अवैध उत्खनन कर प्रशासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।
कंपनी द्वारा बड़े-बड़े हाईवा के माध्यम से अवैध रूप से मिट्टी का उत्खनन कर सड़क निर्माण में उपयोग किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत द्वारा भी उक्त अवैध उत्खनन पर आपत्ति लगाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

कोई टिप्पणी नहीं