Breaking News

रायसेन जनपद सीईओ ने किया देवरी पंचायत का दौरा, अधूरे आवास जल्द पूर्ण करने दिए निर्देश


रायसेन/देवरी:-20 फरवरी 2022 (राजेश रघुवंशी)- प्रधानमंत्री आवास को लेकर जनपद सीईओ बिंदु सूर्यवंशी ने रायसेन जिले के देवरी ग्रामपंचायत का दौरा किया।
ग्रामपंचायत देवरी को हाल ही में नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है, ऐसे में प्रशासन द्वारा ग्रामपंचायत में चल रहे विकास कार्यों को जल्द निपटाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में विगत दिवस जनपद सीईओ बिंदु सूर्यवंशी पुलिस बल के साथ देवरी पहुँची, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को समय पर अधूरे पड़े आवासों का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
देवरी ग्रामपंचायत में बर्तमान में 109 आवास अपूर्ण स्थिति में है, जिनको लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए है।
जनपद सीईओ बिंदु सूर्यवंशी ने कहा है कि जिन हितग्राहियों के आवास अभी पूरे नहीं हुए है वह एक माह के अंदर आवास पूर्ण कर लें, एक माह में कार्य पूर्ण नहीं करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास की अगली सूची में 249 लोगों के नाम शामिल हैं, जिसमें पात्र और अपात्रों की जांच कर लिस्ट जारी की जाएगी, जिनके यहां पक्के मकान बने हुए हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं