Breaking News

संगीतमय श्री नर्मदा पुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं पार्थिव श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ


रायसेन/देवरी:-21 फरवरी2022 (राजेश रघुवंशी, डालचंद लोधी)संगीतमय श्री नर्मदा पुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं पार्थिव श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।
रायसेन जिले के देवरी में स्थानीय संजय नगर में श्री नर्मदा महापुराण कथा का आयोजन आज से प्रारंभ हुआ, संगीत मय नर्मदा पुराण में पंडित श्री रामनरेश जी शास्त्री कथा का वाचन करेंगे।
स्थानीय रूप सिंह लोधी एवं तोरण सिंह लोधी के निज निवास पर आयोजित कार्यक्रम में पंडित श्री जीवन लाल जी शास्त्री कथा में सहयोगी रहेंगे।
विगत दिवस कार्यक्रम के प्रथम चरण में नगर के मुख्य मार्गों से विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, साथ ही नगर के धर्म प्रेमी जन बड़ी संख्या में शामिल हुए।
27 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम में पंडित श्री जीवन लाल जी शास्त्री के सानिध्य में द्वादश ज्योतिर्लिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक होगा।

कोई टिप्पणी नहीं