Breaking News

ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर लगाया मारपीट का आरोप, ग्रामीणों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत


रायसेन/देवरी:-25फरवरी 2022 (राजेश रघुवंशी)- ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर लगाया मारपीट का आरोप, अन्य ग्रामीणों के साथ थाने में दर्ज कराई शिकायत।
रायसेन जिले के देवरी में हाट बाजार में सब्जी का ठेला लगाने वाले हेमराज कुशवाहा पिता नर्मदा प्रसाद कुशवाहा ने देवरी थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई।
हेमराज का कहना है कि वह बाजार में सब्जी का ठेला लगाता है, उसी दौरान वन विभाग के कर्मचारी उसे उठाकर रेंज ऑफिस ले गए, वहां मुन्ना महाराज और भागवत प्रसाद दुबे ने मेरे साथ मारपीट की और जबरन लकड़ी की चोरी कबूल करवाई।
वहीं एक अन्य ग्रामीण के परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रदीप कुशवाहा को वन विभाग के कर्मचारी रात में उठाकर ले गए जिसका कुछ पता नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की बढ़ती ज्यादतियों से हम सभी ग्रामवासी परेशान है, और इसी संबंध में देवरी थाना में सामुहिक रुप से वन विभाग के कर्मचारियों की शिकायत दर्ज कराने आये है।
ग्रामीणों का कहना था कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक वे यहां से नहीं जायेंगे।
वहीं वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि इनको लकड़ी चोरी करते हुए पकड़ा गया था, जिसके हमारे पास सबूत भी है, हमारे खिलाफ साजिश के तहत कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं