Breaking News

देवरी ग्रामपंचायत में इंदिरा आवास में जमकर हुआ घोटाला, सीएम हेल्फलाइन पर शिकायत से हुआ खुलासा


रायसेन/देवरी:-20 फरवरी 2022 (राजेश रघुवंशी)- भ्रष्टाचार छुपाने ग्रामपंचायत बना रही ग्रामीण पर दबाब, सीएम हेल्फलाइन पर ग्रामीण ने की थी शिकायत।
रायसेन जिले की ग्राम पंचायत देवरी मैं आवास एवं शौचालय को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है, देवरी निवासी काशीराम उर्फ विक्रम आदिवासी ने राज्य सरकार की हेल्पलाइन 181 पर शिकायत की थी कि शासन से मिलने वाला आवास एवं शौचालय मुझे नहीं मिला है।
हितग्राही द्वारा जब ग्रामपंचायत से जानकारी मांगी गई तो कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया, 181 पर शिकायत करने पर जानकारी प्राप्त हुई की बर्ष 2012 मैं आपको शौचालय एवं आवास दे दिया गया है।
हितग्राही का कहना है कि अब ग्राम पंचायत मुझ पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रही है।
जमीनी हकीकत जानने जब न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन संवाददाता मौके पहुंचे तो वहां पर ना शौचालय मिला ना आवास, एक कच्चा मकान पाया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसे कई आदिवासी गरीब मजदूर परिवार है जिन्हें आज तक किसी सुविधा का लाभ नहीं मिला और उनके खाते से पैसे निकाले गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि 10000 रुपये लेकर ऐसे लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया गया जो पात्र नहीं हैं।
पीड़ित आदिवासी परिवार ने भूख हड़ताल की चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह तहसील कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल करेगा।
वहीं ग्राम सचिव का कहना है कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है, यह मामला 2012 का है, 2012 में इनके पिता को इंदिरा आवास का लाभ मिला था, शिकायत कर्ता का नाम भी उसी आईडी में जुड़ा था, शौचालय पर उन्होंने कहा कि एक एनजीओ ने शौचालय का निर्माण कराया था, उन्हें इसका लाभ मिला या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं