देवरी पंचायत को मिला नगरपंचायत का दर्जा, नगरवासियों में खुशी की लहर
रायसेन/देवरी:-16 फरवरी2022 (राजेश रघुवंशी)- रायसेन जिले के उदयपुरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवरी को हाल ही में नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है, जिससे देवरी नगर वासियों में खुशी की लहर है व्याप्त है।
दरअसल देवरी नगर वासी पिछले कई वर्षों से ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा देने की शासन प्रशासन से मांग उठाते रहे है, जिसके लिए नगरवासी कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं, नगर वासियों की इसी मांग को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने देवरी ग्राम पंचायत को नगर पंचायत में तब्दील करने का फैसला लिया, जिससे लोगों में खुशी का माहौल है।
नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद नगर के कई सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे एवं तहसीलदार को नगर पंचायत बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया, वहीं देवरी को नगर पंचायत बनाने में अहम भूमिका निभाने के लिए तहसीलदार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं