सुपर ओवर में हुआ फाइनल मुकाबले का फैसला, विधायक पुत्र ने बांटे पुरुस्कार, दर्शकों ने जमकर उठाया मैच का आनंद
रायसेन/उदयपुरा:-08 फरवरी 2022 (डालचंद लोधी)- रायसेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा की ग्राम पंचायत रिछावर में विगत दिवस टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ।
स्वर्गीय दशरथ महाराज की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला क्षेत्र की पांजरा एवं छींद कोलुआ टीम के बीच खेला गया, रोमांचक मुकाबले में छींद कोलुआ टीम ने वाजी मारी।
21 हजार रुपये इनामी मुकाबले का पहला पुरुस्कार उदयपुरा क्षेत्र के विधायक देवेन्द्र पटेल के पुत्र नरेन्द्र पटेल बाबूजी द्वारा प्रदान किया गया, वहीं द्वितीय पुरुस्कार 11 हजार रुपये ग्राम सरपंच गोविंद सिंह लोधी द्वारा दिया गया।
फाइनल मुकाबले का फैसला सुपर ओवर में हुआ, मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांजरा टीम ने निर्धारित छः ओवर में 119 रन बनाए, वहीं छींद कोलुआ टीम भी छः ओवर में 119 रन ही बना सकी, और मैच सुपर ओवर में चला गया।
सुपर ओवर में छींद कोलुआ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 रन बनाए, वहीं पांजरा टीम महज 9 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
फाइनल मैच का आनंद लेने पहुंचे विधायक पुत्र नरेंद्र पटेल बाबू जी ने मैच का जमकर लुत्फ उठाया, हमारे संवाददाता डालचंद लोधी ने उनसे बात की।
मैच का आंखों देखा हाल जिला लेवल तक कमेंट्री कर चुके अनिल पुरोहित ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, फाइनल मुकाबले को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं प्रतियोगिता के सभी मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
जिसमें नरेंद्र पटेल बाबूजी, संतोष पवैया उदयपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, प्रताप सिंह लोधी जिला कांग्रेस कमेटी एवं पिछड़ा अध्यक्ष, घनश्याम लोधी, योगेश जैन, नितेश रघुवंशी एवं आसपास क्षेत्र के दर्शक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं