ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच मैं सुल्तानगंज (राख) रही विजेता, विधायक पुत्र ने बांटे पुरुस्कार
रायसेन/उदयपुरा:-16 फरवरी2022 (डालचंद लोधी)- रायसेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा की ग्राम पंचायत भोपतपुर के गोल स्टेडियम में टेनिस वॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का विगत दिवस समापन हुआ।
कानीबाड़ा के जय बजरंग क्रिकेट क्लब द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एक फरवरी से आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन योगेश जैन एवं आशीष पबैया उदयपुरा द्वारा किया गया था।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सुल्तानगंज राख, और भोपतपुर समिति टीम के बीच खेला गया, जिसमें सुल्तानगंज राख टीम विजेता रही।
8 ओवर वाले फाइनल मुकाबले में सुल्तानगंज राख टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 105 रन बनाए, जिसके जबाब में भोपतपुर समिति टीम 8 ओवरों में मात्र 78 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
मैच से पूर्व मुख्य अतिथि नरेन्द्र पटेल एवं अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 21000 रुपये उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र पटेल के जेष्ठ पुत्र नरेंद्र पटेल बाबू जी द्वारा प्रदान किया गया, वहीं द्वितीय पुरस्कार ₹11000 ग्राम पंचायत सरपंच रवि शंकर रवैया द्वारा प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता का मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का पुरस्कार, शील्ड एवं ट्रॉफी योगेश जैन उदयपुरा द्वारा प्रदान की गई।
कॉमेंट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके अनिल पुरोहित ने मैच का आंखों देखा हाल अपने अंदाज में सुनाया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि नरेंद्र पटेल बाबूजी, भोपाल सिंह लोधी, चंद्रभान लोधी, कोहप सिंह लोधी, बद्री प्रसाद पवैया, योगेश जैन, मनोज पवैया, राजकुमार पटेल, ललित लोधी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं