बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद, किसानों की बढ़ी मुश्किल
रायसेन/उदयपुरा:- 10 जनवरी 2022 (डालचंद लोधी)- बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
मौसम खराब होने के साथ ही तेज हवा चलने और बेमौसम बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है।
राय सेन जिले के उदयपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र में मौसम में आए बदलाव के कारण बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने देवरी क्षेत्र के साथ साथ संपूर्ण जिले भर में हाहाकार मचा दिया है, तथा किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
बारिश व ओलावृष्टि होने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है, तथा खेतों में पानी भर जाने से फसलों के सड़ने का डर किसानों को सता रहा है।
दिन रात की मेहनत के बाद किसानों ने फसलों को तैयार किया था, कुछ किसानों ने हाल ही में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया था लेकिन बारिश ने सब पानी पानी कर दिया।
कुछ दिन पहले अधिक ठंड पड़ने से पाला लगने के कारण तुवर, लौकी, भटा, टमाटर, पान आदि की खेती को काफी नुकसान पहुंचा था, और अब अचानक मौसम में आये बदलाव और तेज बारिश तथा ओलावृष्टि से चना मसूर गेहूं आदि की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं