Breaking News

पंधाना आपदा प्रबंधन कार्यशाला में सफाई मित्रो को दिया गया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण


हरदा/पंधाना:- 17 जनवरी 2022 (चंद्रशेखर महाजन)- मध्यप्रदेश की नगर परिषद पंधाना में विगत दिवस सफाई मित्रो को आपदा प्रबधंन का प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंशाराम बड़ोले ने  आपदा प्रबंधन कार्यशाला प्रशिक्षण में उपस्थित सभी सफाई मित्रो एवं निकाय के सभी कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि आपदा के समय कैसे अपने आप को एवं दूसरों को सुरक्षित बचाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि एलपीजी सिलेंडर में आग लगने पर वहां फसे लोगों को कैसे बचाया जाए, एवं सिलेंडर की आग पर कैसे काबू पाया जाए, साथ ही उन्होंने ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जाए इस पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रशिक्षण के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित शासन की अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई, इस अवसर पर नगर परिषद के सफाई मित्र सहित कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं