गोटेगांव विश्व हिंदू महासंघ ने मनाई सुभाष चंद्र बोस की 126वी जयंती
नरसिंहपुर/बगासपुर:- 23 जनवरी 2022 (मोहन सिंह राजपूत)- अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 126 वी जन्म जयंती बगासपुर के सरदार वल्लभ भाई परेल स्टेडियम ग्राउंड में विश्व हिंदू महासंघ द्वारा मनाई गई।
जयंती कार्यक्रम में गोटेगांव विश्व हिंदू महासंघ के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे, बगासपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड में दोपहर 3 बजे विश्व हिंदू महासंघ के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए, सर्वप्रथम सुभाष चंद्र बोस के छाया चित्र पर तिलक रोली एवं माल्यार्पण कर अमर शहीद सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
वही विश्व हिंदू महासंघ में नवनियुक्त कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया, इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के विभिन्न कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
वही आगामी 30 जनवरी से होने वाले यूनिटी कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में भी चर्चा की गई, ज्ञातव्य हो कि बगासपुर सरदार बल्लभ भाई पटेल क्रिकेट ग्राउंड में विगत वर्ष से यूनिटी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, इसी तारतम्य में इस बर्ष द्वितीय सोपान 30 जनवरी से प्रारंभ होगा।
25000 रुपये प्रथम पुरस्कार वाले टूर्नामेंट में जिले की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें विजेता टीम को ₹25000 नगद के साथ स्थाई ट्राफी प्रदान की जाती है, वही द्वितीय पुरस्कार के रुप में 15000 रुपये एवं शील्ड प्रदान की जाती है।
प्रतियोगिता का आगाज 30 जनवरी को होगा जिसका उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री एवं वर्तमान नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल करेंगे।
उद्घाटन समारोह के पश्चात सायं 5 बजे विश्व हिंदू महासंघ के तत्वावधान में गरीब जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए जाएंगे, जिसके लिए संघ के सदस्य जरूरत मंद लोगों को चयनित करने में जुटे हुए हैं
कोई टिप्पणी नहीं