Breaking News

बेमौसम बारिश और पाले से पान की फसल बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग, सौंपा ज्ञापन


रायसेन/देवरी:- 10 जनवरी 2022 (राजेश रघुवंशी)- बेमौसम बारिश और पाले ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है, रवि की फसलों में तो इसका असर देखा ही जा रहा है, वहीं अब पान की खेती पर भी पाले का असर देखने को मिल रहा है।
राय सेन जिले के देवरी में चौर सिया समाज के दर्जनों परिवार पान की खेती पर निर्भर है, लेकिन बेमौसम हुई बारिश और पाले से उनकी पान की खेती सत्तर से अस्सी प्रतिशत तक बर्बाद हो गयी है।
पान की फसल के नुकसान को लेकर किसानों ने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में मांग की गई है कि पान की फसल में हुए नुकसान का उन्हें मुआवजा दिया जाए।
वहीं तहसीलदार का कहना है, कि पटवारी से जांच करवाई है, उसकी जांच रिपोर्ट आ गई है, रिपोर्ट के अनुसार पान की फसल को काफी नुकसान हुआ है, रिपोर्ट ऊपर भेजी जा रही है, प्रशासनिक स्तर पर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं