एक्शन मूड में नजर आ रहे नव नियुक्त थाना प्रभारी, ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़कंप
रायसेन/देवरी:- 09 जनवरी 2022 (राजेश रघुवंशी)- एक्शन मूड में नजर आ रहे नव नियुक्त थाना प्रभारी, ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़कंप।
राय सेन जिले के देवरी में नव नियुक्त थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने हाल ही में पदभार सम्हाला है, पदभार संभालते ही अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही से अपराधियों में ख़ौफ़ का माहौल है।
देवरी क्षेत्र में बढ़ते अपराधों के मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तेज तर्रार क्षवि वाले थाना प्रभारी को देवरी की कमान सौंपी है, ताकि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
देवरी में पदस्थ होते ही उन्होंने देवरी के विभिन्न वार्डों में चल रहे जुआ फड़ों पर कार्यवाही करते हुए 4 जुआरियों पर कार्यवाही की, साथ ही दो हजार सोलह से फरार चल रहे एक बारं टी को गिरफ्तार कर जेल पहुँचाया।
थाना प्रभारी द्वारा की जा रही कार्यवाही को देखकर लोगों का कहना है कि अब शायद अपराधों पर अंकुश लग जायेगा, बहरहाल देखना होगा कि नव नियुक्त थाना प्रभारी अपराधों पर कितना नियंत्रण कर पाते है, या फिर इनका भी तेज उफनते दूध की भांति शांत हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं