Breaking News

सड़क के किनारे नाली बनाना भूली पंचायत, सड़कों पर बह रहा गंदा पानी, ग्रामीण हो रहे परेशान


रायसेन/उदयपुरा:- 10 जनवरी 2022 (डालचंद लोधी)- ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की जड़े बहुत गहरी हो चुकी हैं, ग्राम सरपंचों को प्रशासन का जरा भी ख़ौफ़ नहीं रह गया है।
शासन द्वारा पंचायतो को ग्राम विकास के लिए भरपूर राशि मुहैया कराई जाती है, बाबजूद इसके ग्रामपंचायतों का विकास नहीं हो पा रहा है।
यदि इस पंचवर्षीय योजना की बात करें तो वर्तमान सरपंचों को सात साल से अधिक का समय ग्राम पंचायत चलाने के लिए मिला, लेकिन फिर भी किये गए वादे पूरे नहीं कर पाए।
राय सेन जिले की नयाखेड़ा ग्रामपंचायत का भी हाल कुछ ऐसा ही है, यहां ग्राम विकास के नाम पर सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ते नजर आ रहे हैं।
ग्राम की सड़कों की हालत बद से बदतर बनी हुई है, सड़कों पर गंदा पानी बहता रहता है जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बार्ड क्रमांक एक से गूजरने वाली मुख्य सड़क पर नाली नही होने से चौबीस घंटे गंदा पानी सड़क के ऊपर से बहता रहता है, जिससे वहां से गूजरने वाले लोगों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ता है, साथ ही वाहन चालकों को भी काफी मसक्कत करनी पड़ती है।
ढलान नुमा सड़क पर कीचड़ होने से कई बार वाहन चढ़ नहीं पाते और फिसल जाते है, जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है, वाहनों के फिसलने से आसपास बने मकानों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो रही हैं, मकानों की दीवारों में दरारें पड़ गयी है।
ग्रामीणों द्वारा पंचायत के नुमाइंदों से इस बावत कई बार शिकायत की गई लेकिन पंचायत सरपंच के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।
यदि सड़क की मरम्मत के साथ साथ सड़क किनारे नाली नहीं बनाई गई तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

कोई टिप्पणी नहीं