Breaking News

रायसेन के देवरी में कोरोना को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान, लापरवाही बरतने वालों के काटे जा रहे चालान


रायसेन/देवरी:- 10 जनवरी 2022 (राजेश रघुवंशी)- कोरोना की तीसरी लहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, जिसको लेकर प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त नजर आ रहा है।
रायसेन जिले के देवरी में तहसीलदार सी जी गौस्वामी की अगुवाई में थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह एवं पुलिस स्टाफ द्वारा लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से आगाह करते हुए चालानी कार्यवाही की गई।
राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने स्थानीय बस स्टैंड पर बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे, वहीं दुकानदारों को भी समझाइस दी की मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, और लापरवाही बरतने वाले लोगों पर लगातार चालानी कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं