देवरी- नर्मदा परिक्रमा से लौटे परिक्रमावासियों का किया भव्य स्वागत, सागर के है सभी परिक्रमावासी
रायसेन/देवरी:- 28 दिसम्बर 2021 (राजेश रघुवंशी)- नर्मदा परिक्रमा पर निकले सैकड़ों परिक्रमावासियों का राय सेन जिले के देवरी में भव्य स्वागत किया गया।
हरि संकीर्तन मंडल तीली रोड सागर से परिक्रमा पर निकले सैकड़ों श्रद्धालु परिक्रमा समाप्त कर लौटते हुए देवरी पहुंचे थे, जहां स्थानीय रघु पेट्रोल पंप पर परिक्रमावासियों का स्वागत सत्कार किया गया।
परिक्रमावासियों ने पेट्रोल पंप पर पूजन किया और आरती की, इस अवसर पर देवरी के व्यापारी सेठ फूलचंद नगरिया के साथ बीजेपी के नेता रणधीर रघुवंशी एवं उनके साथी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं