देवरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक और सड़क हादसा, मोटरसाइकिल सवार ने गंवाई अपनी जान
रायसेन/देवरी:- 16 नबम्बर 2021 (राजेश रघुवंशी)- देवरी रायसेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, या यूं कहें राष्ट्रीय राजमार्ग हादसों का गढ़ बन गया है।
अभी पिछले दिनों पपलाई गांव के पास दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी, वहीं एक बार फिर एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई।
देवरी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बूधनवाड़ा निवासी 21 बर्षीय प्रदीप आदिवासी, गोरखपुर मढ़ई मेले से घर वापस लौट रहे थे, कि रात्रि 1 बजे सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।
सड़क किनारे बने डिवाइडर से प्रदीप की मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आई, जिसकी इलाज के दौरान रात्रि 3 बजे मौत हो गई।
ताजा हादसे के बाद एक बार फिर सड़क निर्माण करने वाली बंसल कंपनी पर लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं।
लोगों का कहना है कि बंसल कंपनी ने चौराहों एवं मोड़ो पर सांकेतिक चिन्ह नहीं लगाए, जिससे आये दिन हादसे हो रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं