देवरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा, दो की मौत एक की हालत गंभीर
रायसेन/देवरी:- 15 नबम्बर 2021 (राजेश रघुवंशी)- राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कंपनी की लापरवाही की वजह से हो रहे सड़क हादसे।
देवरी राजमार्ग पर विगत रात्रि में लगभग 9 बजे पपलाई मोड़ पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक कंडक्टर को गंभीर चोटें आईं हैं।
देवरी से गुज रने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर, देवरी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पपलाई मोड़ पर आमने सामने से आ रहे दो ट्रकों में भीषण भिड़ंत हो गई, जिससे दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है।
हादसा इतना भयानक था कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए, घटना के बाद दोनों ट्रक एक दूसरे में घुस गए, हादसे के बाद कटर से ट्रक को काटकर बामुश्किल ड्राइवरों के शवों को बाहर निकाला गया।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क निर्माण करने वाली बंसल कंपनी द्वारा सड़क किनारे किसी भी प्रकार के दिशा सूचक नहीं लगाए गए, जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं,
इसकी सूचना कई बार संबंधित अधिकारियों को दी गई लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया, और एक हादसा और हो गया।
बंसल कंपनी द्वारा मदनपुर से बरेली तक मार्ग में पड़ने वाले कई पुलों का निर्माण किया गया है, जिनमें एक तरफ पुराने पुल की रिपेयरिंग कर दी गई है, जबकि छोटे बड़े सभी पुराने पुलों को तोड़कर नया निर्माण होना चाहिए था, लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते निर्माण कंपनी अपनी मनमानी पर उतारू है और लोगों की जान जा रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं