बिरसा मुंडा हमारे भगवान हमारी शान- जीतू पटवारी
रायसेन/देवरी:- 16 नबम्बर 2021 (राजेश रघुवंशी)- कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार में आदिवासियों पर अत्याचार, बलात्कार, शोषण के आरोप लगाए।
सड़क मार्ग से जबलपुर जाते समय जीतू पटवारी गोरखपुर में कार्यकर्ताओं से भेंट करने रुके, इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जबाब देते हुए उन्होंने यह बात कही।
बिरसा मुंडा पर उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा हमारे भगवान है, हमारी शान है, साथ ही महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल 100 के पार है तो रसोई गैस हजार के पार है, नहीं पड़ रहा इनसे अब पार।
जीतू पटवारी के गोरखपुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया, जहां उन्होंने दलसा महाराज मंदिर में दर्शन किये।
कोई टिप्पणी नहीं