Breaking News

विगत 16 बर्षों से चल रहा रामचरितमानस पाठ का आयोजन, बच्चे बूढ़े जवान मिलकर करते है रामायण का पाठ


रायसेन/उदयपुरा:-09 नवम्बर 2021 (डालचंद लोधी)- सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में लगी तीन पीढ़ियां,
ग्राम पंचायत नया खेड़ा में लगभग 16 वर्षों से चल रहा है श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन, बच्चे बूढ़े जवान मिलकर करते है रामायण का पाठ।
राय सेन जिले की उदयपुरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नया खेड़ा में विगत 16 वर्षों से श्री रामचरितमानस पाठ का संगीतमय आयोजन अनवरत जारी है।
प्रत्येक शनिवार को ग्राम के किसी भाग्यशाली व्यक्ति के घर में यह आयोजन किया जाता है, रामचरितमानस का आयोजन कराने ग्राम के लोग लालायित रहते हैं, एक परिवार को बर्ष में एक बार ही यह मौका मिलता है।
रामायण पाठ का आयोजन रात 9 बजे से रात्रि के लगभग 12 बजे तक चलता है, जिसमें ग्रामवासी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
रामायण की चौपाइयों का अर्थ सहित सभी को श्रवण कराया जाता है, रामचरितमानस की शुरुआत भक्तराज हनुमान जी की स्तुति एवं रामायण वंदना के साथ की जाती है, शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पधारे ग्राम वासियों का रोरी तिलक लगाकर स्वागत किया जाता है।
रामचरितमानस के अलावा ग्राम में प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया जाता है, शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि रामायण का पाठ करने से लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है।
मान्यता है कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित तुलसीकृत महाकाव्य रामचरितमानस में चार वेद 18 पुराण छह शास्त्र तथा सभी ग्रंथों का रस भरा है।

बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं के सहयोग से यह आयोजन विगत 16 बर्षों से बिना किसी विघ्न बाधा के अनवरत जारी है, रामायण के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के पद चिन्हों पर चलने की कोशिश की जा रही है।
रामायण की चौपाइयों का अर्थ सहित वर्णन किया जाता है, ताकि लोगों को समझ आये।

कोई टिप्पणी नहीं