दबंग ने अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए तुड़वाया गरीब ब्राम्हण का आशियाना, पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप
रायसेन/देवरी:- 10 नवम्बर 2021 (राजेश रघुवंशी)- दबंग ने अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए तुड़वाया गरीब ब्राम्हण का आशियाना, पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप।
मामला राय सेन जिले के देवरी का है, जहां ग्रामपंचायत पपलई के एक ब्राम्हण सत्यनारायण दुबे मुख्य मार्ग पर हनुमान मंदिर में पूजा करने का काम करते हैं।
सत्यनारायण दुबे का आरोप है कि ग्राम के ही जबाहर लाल कुशवाहा ने अपने निजी स्वार्थ के चलते मंदिर के पास बना आश्रम तुड़वा दिया।
सत्यनारायण दुबे का कहना है कि जबाहर लाल ने वहां अपने रेस्टोरेंट का निर्माण कर लिया है, चूंकि रेस्टोरेंट में आश्रम बाधक बन रहा था इसलिए उसने आश्रम तुड़वा दिया।
दरअसल सत्यनारायण दुबे पपलाई मोड़ पर हनुमान मंदिर में पूजा करने के साथ साथ आश्रम भी चलाते थे, जिसमें शोकलपुर, पतई, थालादिघावान नर्मदा तट पर जाने वाले परिक्रमा वासियों के लिये निःशुल्क भोजन प्रसाद की व्यवस्था करते थे।
सत्यनारायण दुबे का आरोप है कि जबाहर लाल वहां अपना रेस्टोरेंट चलाकर मोटी कमाई करना चाहता है, इसी वजह से उसने सड़क निर्माण करने वाली बंसल कंपनी से सांठगांठ कर हमारा आश्रम तुड़वा दिया।
ऐसा नहीं है कि सड़क किनारे सिर्फ आश्रम ही बना था, वहां और भी मकान बने है लेकिन सिर्फ आश्रम का तोड़ा जाना कई सवाल खड़े करता है, इसमें जबाहर लाल और बंसल कंपनी के बीच मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता।
इतना ही नहीं सत्यनारायण इससे पूर्व परिवार के साथ भूख हड़ताल भी कर चुके है, जिसमे स्थानीय एसडीएम और तहसीलदार ने पहुंचकर आश्वासन दिया था कि आश्रम नहीं तोड़ा जाएगा, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
अब पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आस लगाए बैठे है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं