मोघा परियोजना नहर की हालत खराब, किसानों को नहीं मिल रहा लाभ, अधिकारियों ने किया मुआयना
रायसेन/देवरी:- 22 अक्टूबर 2021 (राजेश रघुवंशी)- किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य से शासन द्वारा नहरों का निर्माण कराया गया है, ताकि किसानों को समय पर कम खर्च में फसलों के लिए पानी उपलब्ध हो सके।
रायसेन जिले के देवरी क्षेत्र में मोघा नहर परियोजना के माध्यम से किसानों के खेतों तक नहर का निर्माण कराया गया है।
शासन द्वारा नहरों का निर्माण तो करवा दिया लेकिन उसका रख रखाव करना भूल गयी, हालांकि शासन द्वारा नहरों के रख रखाव के लिए शासन द्वारा भरपूर राशि बिभाग को उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते नेहरों की हालत खराब है।
क्षेत्रीय किसानों द्वारा नहरों की खराब हालत की शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की गई, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।
बार बार शिकायत के बाद अधिकारी नींद से जागे, और नहरों की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।
अधिकारियों के पहुंचने पर भारतीय किसान यूनियन एवं क्षेत्र के किसानों द्वारा समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसपर अधिकारियों द्वारा जल्द समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया गया।
किसानों का कहना था कि नहर कई जगह से टूट चुकी है, वहीं नहरों में झाड़ियां उग आईं है जिस कारण किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, वहीं टूटी हुई नहरों से जिन किसानों को पानी की आवश्यकता नहीं है उन किसानों के खेतों में आवश्यकता से अधिक पानी भर रहा है, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रहीं है।
बहरहाल अधिकारी मौका मुआयना कर आश्वासन देकर चले गए, अब देखना होगा बिभाग द्वारा कब तक किसानों की समस्या हल की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं