Breaking News

सराफा व्यापारी के साथ नकाबपोश लुटेरों ने की छीना झपटी, रायसेन जिले के देवरी का मामला


रायसेन/देवरी:- 21 अक्टूबर 2021 (राजेश रघुवंशी)- रायसेन जिले में लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कहीं भी किसी को भी राह चलते लूटने से नहीं कतराते।
ताजा मामला देवरी थाना का सामने आया है, जहां एक सराफा व्यापारी को नकाबपोश लुटेरों ने अपना शिकार बनाने का प्रयास किया।
सराफा व्यापारी प्रमोद सोनी शाम को अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे,कि मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश लुटेरों ने उनके साथ छीनाझपटी की, व्यापारी द्वारा छीना झपटी के दौरान आवाज लगाई जिससे आसपास के लोग दौड़ पड़े, जिससे घबराकर लुटेरे अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकले।
सराफा व्यापारी के साथ हुई छीना झपटी के खिलाफ सराफा व्यापारी एसोसिएशन ने देवरी थाना में शिकायत दर्ज कराई है, शिकायत में मांग की गई है कि लुटेरों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाया जाए, ताकि आमजन महफूज रह सकें।
सराफा व्यापारियों की शिकायत पर थाना प्रभारी ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

कोई टिप्पणी नहीं