Breaking News

ग्राम गहलावन में बना माता का 50 फुट ऊंचा पंडाल, दर्शन करने दूर दूर से पहुंच रहे लोग


रायसेन/उदयपुरा:- 15 अक्टूबर 2021 (डालचंद लोधी)- पिछले दो बर्षों में कोरोना की वजह से नवरात्र में दुर्गा उत्सव उतनी धूमधाम से नहीं मनाया गया, लेकिन इस बर्ष दुर्गाउत्सव में काफी भीड़भाड़ देखी गयी, नवरात्रि को लेकर लोगों में काफी उत्साह और उल्लास देखा गया।
राय सेन जिले की ग्रामपंचायत गहलावन में माता रानी का पंडाल चर्चा का विषय बना रहा, यहां लगभग एक लाख रुपये की लागत से 50 फिट ऊंचा पंडाल बनाया गया है, जिसे देखने दूर दूर से लोग गहलावन पहुंच रहे हैं।
ग्रामीण बताते है कि यहां पिछले 50 बर्षों से माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होती आ रही है, 50 बर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में माता का 50 फुट ऊंचा पंडाल बनाया गया है, जो भक्तों को लुभा रहा है।
दुर्गा समिति के अध्यक्ष और ग्राम सरपंच बीरेंद्र रघुवंशी ने ग्राम के बारे में एक और रोचक बात बताते हुए कहा कि हमारे गांव में तीन जगह देवी की स्थापना की गई है, लेकिन तीनों जगह एक ही पंडित के द्वारा पूजा की जाती है।
सब ग्रामवासी एक पंडाल में एकत्रित होकर पूजन करते हैं, फिर दूसरे तथा तीसरे पंडाल में जाकर सभी ग्रामीण इकट्ठे होकर आरती करते हैं, एवं प्रसाद ग्रहण करते हैं।
प्रतिदिन सायंकाल में एक घंटा माता की आरती होती है, जिसमे महिला पुरुष भाव खेलते माता की भक्ति में लीन रहते हैं, माता के दरबार में छोटी छोटी बालिकाएं नृत्य करते हुए माता की आराधना करती नजर आती है।
प्रतिदिन आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है, वहीं रात्रि में माता का जगराता करते हुए लोग माता की भक्ति में लीन रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं