देवरी पावर हाउस में लगी आग, तहसीलदार ने तुड़वाया अबैध अतिक्रमण
रायसेन/देवरी:- 06 सिंतबर 2021 (राजेश रघुवंशी)- रायसेन जिले के देवरी में बिधुत पावर हाउस में भीषण आग लग गई, आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल को बुलाना पड़ा, बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
देवरी में स्थित बिद्युत पावर हाउस में आकाशीय बिजली गिरने से वहां लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गयी, और ट्रांसफार्मर आग की लपटों में घिर गया, आग की खबर लगते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब कहीं जाकर आग बुझाई जा सकी।
पावर हाउस में लगी आग का मुआयना करने पहुंचे तहसीलदार ने आग से हुए नुकसान का जायजा लिया।
मुआयना करने के दौरान तहसीलदार की नजर पास ही बने मुर्गा मार्केट पर पड़ी, जहां दुकानदारों द्वारा दुकानों की आड़ में अबैध निर्माण किया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि ग्रामपंचायत देवरी ने मुर्गा का व्यापार करने वाले दुकानदारों को शासकीय भूमि पर व्यापार करने के लिए जगह उपलब्ध कराई थी लेकिन कुछ दुकानदार दुकान की आड़ में अबैध निर्माण कर रहे थे।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने अबैध निर्माण को तत्काल हटवाया, वहीं हल्का पटवारी को तहसीलदार द्वारा फोन किये जाने के बाबजूद पटवारी मौके पर नहीं पहुँचे।
लोगों का कहना है कि इस पूरे अतिक्रमण के खेल में पटवारी की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता।
कोई टिप्पणी नहीं