मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे राजमार्ग, रावतपुरा सरकार का लिया आशीर्वाद
नरसिंहपुर/तेन्दूखेड़ा:- 06 सितंबर2021 (आशीष दुबे, आदित्य नायक)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे राजमार्ग, रावतपुरा सरकार का लिया आशीर्वाद।
नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा तहसील के राजमार्ग में संत रावतपुरा सरकार का चातुर्मास चल रहा है, चातुर्मास कार्यक्रम में राजनीतिक हस्तियों का आना लगातार जारी है, कुछ दिन पूर्व ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी रावतपुरा सरकार का आशीर्वाद प्राप्त करने राजमार्ग पहुंचे थे।
अब प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ रावतपुरा सरकार का आशीर्वाद लेने राजमार्ग स्थित लीला लान पहुँचे, जहां उन्होंने संत रावतपुरा सरकार का पादुका पूजन कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह, राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक जालम सिंह पटैल एवं संजय शर्मा, अभिलाष मिश्रा, नवागत कलेक्टर रोहित सिंह, निवृतमान कलेक्टर वेद प्रकाश शर्मा, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं