Breaking News

रानी अवन्ति बाई लोधी की 191वीं जन्मजयंती पर आयोजित जिला स्तरीय लोधी महासम्मेलन सम्पन्न


नरसिंहपुर/गाडरवारा:- 05 सितम्बर2021 (डालचंद लोधी)- वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की जन्म जयंती गाडरवारा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झिरिया माता में बड़े धूमधाम से मनाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोधी समाज के लोग शामिल हुए।
नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झिरिया माता में, वाराही माता मंदिर प्रांगण में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के जन्म जयंती के उपलक्ष में जिला स्तरीय लोधी समाज का महासम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन में लोधी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मन्त्री व नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
विधायक पटेल ने वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी प्रतिभा सम्मान समारोह एवं जिला स्तरीय लोधी महासम्मेलन को संबोधित किया।
उन्होंने झिरिया माता के दर्शन किये और पूजन अर्चन कर श्री फल अर्पित कर माता का आशीर्वाद लिया, और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, दीवान शैलेंद्र सिंह, पूर्व विधायक दिलीप बर्मा, लोधी समाज के जिला अध्यक्ष राव प्रहलाद सिंह सहित बड़ी संख्या में नरसिंहपुर राय सेन एवं होशंगाबाद से लोधी समाज के लोग मौजूद रहे।
सम्मेलन में विभिन्न वक्ताओं ने शिक्षा रोजगार एवं कृषि को उन्नत बनाने एवं लोधी समाज में व्याप्त कुरीतियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।
समापन से पूर्व प्रतिभाशाली बच्चों को वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की तस्वीर तथा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं