Breaking News

शासकीय भवन में फलफूल रहा रेत का अबैध कारोबार, प्रशासन मौन


रायसेन/देवरी:- 03 सितंबर2021 (राजेश रघुवंशी)- प्रदेश में माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि शासकीय भूमि एवं भवनों पर भी अतिक्रमण करने से नही कतराते।
राय सेन जिले के देवरी में सिंचाई विभाग की कॉलोनी की गोदाम पर रेत माफिया ने कब्जा कर लिया और विभाग के कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी।
नगर के बीचोबीच स्थित सिंचाई विभाग के एसडीओ कार्यालय के समीप माफियाओं द्वारा अबैध रेत और ईट का अबैध कारोबार फलता फूलता रहा और एसडीओ महोदय को खबर तक नहीं लगी।
स्थानीय विधायक द्वारा भी एसडीएम से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि नगर के बीचोबीच एक सरकारी जमीन पर कब्जा कर अबैध कारोबार कर रहे है, और प्रशासन आंखों पर अंधत्व का चश्मा लगाये बैठा है।
बताया जा रहा है कि एक स्थानीय नेता द्वारा इस पूरे कारनामे को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे साफ होता है कि कहीं न कहीं शासन प्रशासन की सरपरस्ती में ही यह काला कारोबार पनप रहा है।
सवाल उठता है कि सड़क किनारे सब्जी, फल फूल बेचने वाले ठेले तो प्रशासन को दिखाई दे जाते है, और इन पर प्रशासन का डंडा आये दिन चलता ही रहता है, लेकिन इतने बड़े अबैध कारोबारी पर कार्यवाही करने से प्रशासन क्यों कतराता है।

कोई टिप्पणी नहीं