Breaking News

पंचायत ने लागानी जमीन पर बना दी सड़क, जमीन मालिक ने सड़क निर्माण पर लगाई रोक


रायसेन/उदयपुरा:- 27 अगस्त 2021 (डालचंद लोधी)- विवाद में उलझी सड़क मोहल्ले वासी परेशान, लगभग 25 बर्षों से कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने मजबूर मुहल्ले के लोग।
रायसेन जिले की ग्रामपंचायत नयाखेड़ा में मिल्खा मोहल्ला के निवासी विगत 25 बर्षों से कीचड़ और गंदगी में रहने को मजबूर हैं।
इस मोहल्ले में लगभग 40 परिवार निवास करते है, पंचायत द्वारा मोहल्ले में 5 सी सी सड़के बनाई जा चुकी है, लेकिन बीच मे निवास करने वाले आधा दर्जन परिवारों को सी सी सड़क से बंचित रखा गया है।
यहां पर बनने वाली लगभग 50 मीटर सड़क विवादों में उलझी पड़ी है, शासन से सड़क निर्माण हेतु एक लाख पचास हजार रुपये की राशि पंचायत को प्राप्त हो चुकी है, लेकिन पंचायत सड़क बनाने में रुचि नहीं दिखा रही है।
ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक से लेकर तहसीलदार तक गुहार लगा चुके है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ग्रामीण कहते हैं कि बरसात में यहां से निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है, इसी मार्ग से महिलाएं पानी लेने हैंडपंप तक जाती है, जिन्हें पानी लाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस विषय मे पंचायत का कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था, लेकिन वह लगानी जमीन है, और जिसकी जमीन है उसने सड़क निर्माण पर स्टे लगा दिया है, इस कारण सड़क नहीं बन पा रही है।
जिस जगह सड़क बन रही है, यदि वह जमीन लागानी है, तो उस जमीन पर अन्य सड़कें पंचायत ने कैसे बना दी, जब दोनों और सड़क बन गई है तो इस 50 मीटर सड़क के बनने में स्टे क्यों।
सड़क मामले में ग्रामीणों के अपने तर्क है, पंचायत की अपनी दलीलें है, खबर की तह तक जाने पर ही मामले की गहराई तक पहुंचा जा सकता है, बहरहाल कौन सही है कौन गलत कहना जरा मुश्किल है।

कोई टिप्पणी नहीं