नरसिंहपुर जिला फिर हुआ शर्मसार, तेंदूखेड़ा में 6 बर्षीय बालिका के साथ पड़ोसी ने किया दुराचार,
नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा:-26 अगस्त 2021 (आदित्य नायक)- नरसिंहपुर जिले में मानवता एक बार फिर हुई शर्मसार, 6 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने।
आजादी के बाद से ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम कानून तो बनाए गए, लेकिन अपराध है कि रुकने का नाम नहीं ले रहे है।
नरसिंहपुर जिले में बालिकाओं से दुराचार के मामले लगातार सामने आ रहे है, ताजा मामला नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा से फिर सामने आया है, जहां एक 6 बर्षीय बालिका के साथ पड़ोस में रहने वाले 16 बर्षीय लड़के ने दुराचार किया।
तेंदूखेड़ा में 2 माह पूर्व ही 9 बर्षीय बालिका के साथ बलात्कार कर हत्या करने का मामला सामने आया था।
ताजा मामला तेंदूखेड़ा तहसील के पदम केसली गांव से सामने आया है, जहां 6 बर्षीय बालिका से पड़ोस में रहने वाले 16 बर्षीय लड़के ने दुराचार किया, और गंभीर हालत में छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
बताया जा रहा है कि परिवार के लोग घर से बाहर गए हुए थे, बालिका घर के बाहर खेल रही थी, की आरोपी उसे बहला फुसलाकर अपने घर के पीछे बने कच्चे मकान में ले गया और दुराचार कर भाग गया।
परिवार के लोग जब घर वापस लौट कर आये तो बच्ची को घर मे ना पाकर आस पास ढूंढा, जिसे आरोपी के घर के पीछे सूने मकान में घायल अवस्था मे पड़े पाया।
घायल अवस्था मे मिली बालिका को हंड्रेड डायल की मदद से तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नरसिंहपुर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं