Breaking News

कोरोना महामारी को भूली नरसिंहपुर नगरपालिका, चारों और फैली गंदगी


नवागत कलेक्टर रोहित सिंह की मंशा पर नगरपालिका लगा रही पलीता


शहरी झेत्र के विभिन्न स्थानों की आज की जिंदा तसवीरें

नरसिंहपुर:- 22 सितम्बर 2021 (आशीष दुबे)- इन दिनों देखा जा रहा कि नवागत कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा शहरी झेत्र को सुंदर ओर स्वच्छ बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे है, परंतु नगरपालिका उनकी इस उच्च स्तरीय सोच को पलीता लगाती नजर आ रही है।
कोरोना को लेकर मचे हायतौबा के बीच पूरा शहर गंदगी से पटा है, एक ओर जहां पूरे देश में संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इधर नगरपालिका प्रशासन अन्य रोगों से बचाव के लिए साफ-सफाई कराने में बेपरवाह बनी हुई है।

चारों और गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है, स्थिति ऐसी है कि हर ओर साफ-सफाई की बात हो रही है, पर निगम प्रशासन को शहरवासी की कोई चिंता ही नहीं दिख रही है।
शहर में हर ओर गंदगी फैले होने से लोग अब डेंगू जैसी बीमारी की आशंका को लेकर भयभीत हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव करते-करते शहर में फैली गंदगी से कहीं कोई दूसरी बीमारी ना फैल जाए।
रक्षाबंधन के बाद से ही कई जगहों से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है। आलम यह है कि शहरी क्षेत्र के मुख्य सड़क से लेकर अनेकों वार्ड की नालियों सहित गली-मोहल्ले तक कचरे का अंबार लगा दिख रहा है।
वहीं पूर्व में दो तीन दिनों तक हुई बारिश के कारण कचरा से फैल रही बदबू बीमारी को दावत दे रही है। शहर में सड़क किनारे से लेकर नाले तक कचरा पटा पड़ा हुआ है। हर ओर जहां संक्रमण या किसी भी बीमारी से बचाव के लिए साफ-सफाई हो रही है वहीं नगरपालिका की उदासीनता लापरवाही को दर्शा रहा है। यह सयम ऐसा है जब लोगों के बीच साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करने और बीमारी को दूर करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर या किसी तरह की कोई दवा का छिड़काव की आवश्यकता है। खरीदी पूरी हो रही है पर छिड़काव का नाम नही। आलम यह है कि ना समुचित ढ़ंग से साफ-सफाई हो रही है। अगर गली-मोहल्ले से कचरा का उठाव किया भी जा रहा है तो अगल-बगल में ही सड़क किनारे खुले में कचरा डंप कर दिया जा रहा है।
वहीं कई जगह नाले से निकाला गया गाद भी सड़क पर खुले में दो-तीन दिनों तक खुले में पड़ा रहता है। शहर को साफ-सुथरा रखकर शहरवासियों को स्वच्छ रखने में कोई जवाबदेही नहीं दिख रही है। वहीं मच्छर के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए फॉगिंग भी नहीं हो रही है और संक्रमण के भय के बीच डंक लोगों को और भयभीत कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं