Breaking News

गोरखपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में लटका रहता है ताला, मरीज हो रहे परेशान


रायसेन/उदयपुरा:-13 सितम्बर2021(डालचंद लोधी)- रायसेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गोरखपुर का उप स्वास्थ्य केंद्र कई बर्षों से बंद पड़ा है।
अधिकारियों की अनदेखी के चलते उप स्वास्थ्य केंद्र बद से भी बदतर स्थिति में पहुंच गया है, देखरेख के अभाव में स्वास्थ्य केन्द्र का भवन खंडहर में तब्दील होता जा रहा है।
लगभग ढाई हजार की जनसंख्या वाली ग्रामपंचायत में एक ही स्वास्थ्य केंद्र है, वह भी कई बर्षों से बंद पड़ा है, गोरखपुर सहित आसपास के कई गांव इस स्वास्थ्य केन्द्र से जुड़े हुए हैं, जिन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
गांव वाले कई बार आला अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, वहीं स्थानीय विधायक को भी समस्या से अवगत कराया गया लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम में जो स्वास्थ्य केन्द्र बना है, उसका भवन खंडहर में तब्दील होने की कगार पर पहुंच गया है, भवन की दीवारें दरकने लगी हैं, खिड़की दरवाजे भी टूट चुके हैं।
ग्रामीण कहते हैं कि यदि गांव में कोई बीमार हो जाये तो उसे पांच किलोमीटर दूर देवरी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाना पड़ता है, कई गाँव से देवरी की दूरी दस से पंद्रह किलोमीटर पड़ती है, जहां तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं