Breaking News

धूमधाम से मनाया गया हरितालिका तीज का त्यौहार, महिलाओं ने की भगवान शिव की पूजा अर्चना


रायसेन/उदयपुरा:- 11 सितम्बर 2021 (डालचंद लोधी)- धूमधाम से मनाया गया हरितालिका तीज का त्यौहार, महिलाओं ने की भगवान शिव की पूजा अर्चना।
हरितालिका तीज का त्यौहार भाद्रपद मास की तीज को मनाया जाता है, हरितालिका तीज पर सुहागन महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना एवं परिवार की सुख समृद्धि के लिए निर्जला और निराहार व्रत रखती हैं।
मान्यता है कि सर्बप्रथम यह ब्रत माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए रखा था, तब से यह माना जाता है, कि जो भी सुहागन महिलाएं यह व्रत रखती है, भगवान शिव उनके सुहाग की रक्षा करते हैं, वहीं कुंवारी कन्यायें इक्षित वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती हैं।
माता पार्वती ने यह व्रत रख कर भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया था, तभी से यह परंपरा चली आ रही है, महिलाएं निर्जला व्रत रखकर रात्रि जागरण करते हुए भजन कीर्तन करती है।
राय सेन जिले की ग्रामपंचायत नयाखेड़ा में भी हरितालिका तीज का त्यौहार पूर्ण श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया।
महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा, और सजधजकर भगवान शिव की पूजा आराधना की।
व्रत रखने वाली उमा शुक्ला ने बताया कि हम महिलाएं यह व्रत बच्चों तथा पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं,इस व्रत को करने से भगवान शिव सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं।
पंडित प्रदीप शुक्ला ने बताया कि यह जो व्रत है सभी व्रतों में श्रेष्ठ है, भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को व्रत करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं