वेक्सीन लगवाने लोगों में मची होड़, वेक्सीनेशन सेंटरों पर लग रही लंबी कतारें
रायसेन/देवरी:- 09 अगस्त 2021 (राजेश रघुवंशी)- शुरुआती दिनों में वेक्सीन के प्रति लोग जागरूक नहीं थे, वेक्सीन सेंटरों पर लोग नहीं पहुंच रहे थे, लेकिन अब लोगों में जागरूकता बढ़ी है, और लोग वैक्सीन लगवाने सेंटरों पर लंबी कतारों में खड़े दिखाई दे रहे हैं।
रायसेन जिले की देवरी तहसील में भी वैक्सीन लगवाने लोगों में जैसे होड़ लगी हुई है, लोग लंबी लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते देखे जा सकते है।
घंटों इंतजार करते लोग जल्दी नंबर लगवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी से तू तू में में करते देखे जा सकते है।
प्रशासन की ढुलमुल व्यवस्थाओं के चलते किसी अनहोनी से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
सुबह से ही लोग टोकन लेने लाइन में खड़े हो जाते है, जिनमें बड़े बुजुर्ग सहित महिलाएं भी लाइन में खड़ी नजर आती है, वहीं टोकन पहले पाने की होड़ में धक्का मुक्की प्रारंभ हो जाती है।
ऐसे में प्रशासन को कड़ी व्यवस्था करने की जरूरत है, ताकि किसी भी प्रकार के लड़ाई झगड़े की स्थिति को टाला जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं