Breaking News

महंगाई के बिरोध में कांग्रेस ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


सिवनी/धूमा:- 06 अगस्त 2021 (दिलीप यादव)- पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है, महंगाई ने लोगों के घरों का वजट बिगाड़ कर रख दिया है, लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में ज्ञापन सौंपा।
सिवनी जिले की लखनादौन तहसील के उपनगर धूमा में कांग्रेस ने मंहगाई के विरोध में नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा।
तहसीलदार एस एस मार्को को ज्ञापन सौपते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में नारे लगाए, और शासन प्रशासन को आमजन की समस्याओं से अवगत कराया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि देश में महंगाई चरम पर है, जिससे आमजन काफी परेशान है, देश में पेट्रोल डीजल खाद्य तेल सहित समस्त खाद्य सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं।
महंगाई से सिवनी जिला भी अछूता नहीं है, जिले में किसानों को यूरिया, डीएपी आदि समय पर नहीं मिल रहा, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है।
इन्ही मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

कोई टिप्पणी नहीं